
लंदन। बीबीसी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं को मुंबई आतंकी हमले के दौरान सुरक्षा बलों की मौजूदगी की जानकारी महानगर में मौजूद लश्कर के आदमियों से ही फोन पर मिल रही थी न कि टेलीविजन कवरेज से। इससे पहले तक यही माना जाता रहा है कि मुंबई हमले के दौरान आतंकी सरगना टीवी कवरेज देख कर ही हमलावरों को निर्देश दे रहे थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 नवबंर की शाम मुंबई पर हमला करने वाले आतंकियों को उनके आका इंटरनेट के जरिए फोन पर मिनट दर मिनट निर्देश दे रहे थे। रिपोर्ट तैयार करने वाले बीबीसी संवाददाता रिचर्ड वाटसन का कहना है, 'यह तो साफ ही है कि पाक स्थित आकाओं को फोन पर सुरक्षा बलों के हर कदम की जानकारी मिल रही थी। ये जानकारियां बिल्कुल सटीक थीं। मेरा मानना है कि टीवी प्रसारण से इतनी सटीक जानकारी नहीं मिल सकती। बहुत संभावना है कि पुलिस की गतिविधियों की सारी जानकारी उन्हें शहर में मौजूद अपने आदमियों से मिल रही थी।' बीबीसी टीवी पर यह रिपोर्ट सोमवार रात प्रसारित की जाएगी।

No comments:
Post a Comment