Monday, October 5, 2009

दिल्ली: स्कूल में आग से छह छात्र झुलसे


Anti Cancer Drugs Manufacturers Company India - Anti cancer drugs manufacturers India: WHO-GMP certified healthcare company offering anti cancer formulations like NDDS, Lyophilized and other anti cancer drugs in India
Web Development and Internet Marketing Solutions
Exotic Las Vegas Escorts - Las Vegas Escorts | Exotic Las Vegas Escorts
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में सोमवार सुबह दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल में आग लग जाने से छह छात्र झुलस गए। इस घटना ने एक बार फिर से सरकारी स्कूलों में सुरक्षा उपायों को लेकर प्रश्न खड़ा कर दिया है।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि नजफगढ़ इलाके के बापड़ौला गांव के स्कूल में सुबह 11:15 बजे के करीब आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शार्टसर्किट के कारण बिजली के मीटर में लगी और नजदीक खड़े छह च्च्चे आंशिक रूप से झुलस गए। घायल छात्रों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

गौरतलब है कि इससे पूर्व उत्तर पूर्वी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में करंट की अफवाह से मची भगदड़ में पांच छात्राओं की मौत हो गई थी।

No comments:

Post a Comment